आरोपियों के पास से सात फायर आर्म, 89 राउंड गोली, 33 लाख रुपये नकदी बरामद हुए हैं। भाजपा नेता शर्मा के पास से 10 लाख की नकद राशि मिली है। वह चार और लोगों के साथ एक कार में सफर कर रहे थे।आरोपी राजेश झा (46) इससे पहले दो बार जून और जुलाई में नकली करंसी और मर्डर के केस में गिरफ्तार हो चुका। पुलिस आरोपियों के पास से मिले पैसों के स्त्रोत की जांच कर रही है। आरोपियों के पास से 2000 के नए नोट के साथ 50 और 100 रुपये के नोट मिले हैं। वहीं, दो लाख रुपये के सभी नोट सीरीज में होने के कारण पुलिस को शंका है कि रकम किसी बैंक से निकाली गई है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी मनीष शर्मा के साथ नहीं खड़ी है। उन्हें अपनी बेगुनाही साबित करनी होगी। घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वहीं, ज्वाइंट सीपी विशाल गर्ग ने बताया कि राजेश झा और मनीष शर्मा के साथ इनके दो सहयोगियों लोकेश सिंह और कृष्णमुरारी कोयल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद दो अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई। (एजेंसी)