सिद्धरमैया द्वारा गोमांस खाने का बयान देने के विरोध में पार्टी की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने यह धमकी दी थी। इसके बाद भाजपा नेता को भडकाऊ और धमकी भरे बयान देने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रदर्शन के दौरान चन्नबसप्पा ने कहा था, आप गोमाता के गले पर हाथ रखने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं? आप खुलेआम तानाशाहीपूर्ण ढंग से कह रहे हो कि आप गोमांस खाएंगे। अगर आपमें हिम्मत है तो यहां गोपी सर्किल में आकर खाएं और इसमें कोई शक नहीं है कि उसी दिन आपका सिर कलम कर दिया जाएगा। चन्नबसप्पा ने धमकी देते हुए कहा था कि क्या आप हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं? ऐसा नहीं करें।
इस बयान पर विवाद खड़ा होने के बाद उक्त भाजपा नेता को आज गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक रवि चन्नानवार ने बताया कि चन्नबसप्पा पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। भाजपा नेता पर दर्ज मामले में भड़काऊ भाषण देना, लोक सेवक को ड्यूटी का निर्वहन करने से रोकना, आपराधिक भयादोहन आदि से जुड़ी धाराएं 153, 353 और 506 शामिल हैं।
इस धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस बयान को उकसाने वाला करार दिया था। सिद्धरमैया ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि भाजपा के लोग ऐसे कामों के लिए ही जाने जाते हैं। इसलिए हम उनका विरोध करते हैं। अपने गोमांस खाने के बयान के संबंध में उन्होंने कहा था कि अगर मैं कहता हूं कि मैं गोमांस खाउंगा तो इससे बहुसंख्यक समुदाय को क्या नुकसान है? क्या हम दूसरे तरह का मांस नहीं खाते। खाने का तौर तरीका निजी पसंद का विषय है और उसे लोगों पर छोड़ देना चाहिए।