भाजपा के महासचिव राम माधव ने आज कहा कि त्रिपुरा के भावी मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए भाजपा संसदीय दल आज शाम बैठक करेगा।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि त्रिपुरा में भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा, कहा, ‘‘हमारा संसदीय दल (पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च समिति) आज शाम बैठक करेगा और फैसला लेगा।’’
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक मौजूदा रूझान में भाजपा और उसकी सहयोगी इंडीजनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
60 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए।
भाजपा के संसदीय बोर्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी प्रमुख अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य शामिल हैं।