Advertisement

भाजपा का आरोप, प. बंगाल के एग्जाम में बांटा गया गलत मैप, अरुणाचल को चीन में बताया

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में एक परीक्षा के दौरान भारत का गलत नक्शा बांटने का आरोप लगया है। भाजपा का कहना...
भाजपा का आरोप, प. बंगाल के एग्जाम में बांटा गया गलत मैप, अरुणाचल को चीन में बताया

भाजपा ने पश्चिम बंगाल में एक परीक्षा के दौरान भारत का गलत नक्शा बांटने का आरोप लगया है। भाजपा का कहना है कि इस नक्शे में पीओके को पाकिस्तान में और अरुणाचल को चीन में दिखाया गया है।

दरअसल, सूबे के माध्यमिक टेस्ट परीक्षा 2017 को लेकर  जनरल सेक्रेटरी राजू बनर्जी ने कहा, "आप विद्यार्थियों को दिए गए नक्शे में देख सकते हैं कि पीओके, अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को भारतीय सीमा से बाहर बताया गया है। यह सब टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) की अगुआई वाले शिक्षक गुट ने किया है।"

उन्होंने कहा कि वह इसके लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राजू बनर्जी ने बताया कि यह गलत मैप जियोग्राफी के टेस्ट के दौरान बांटा गया। उन्होंने कहा कि मैप के वॉटर मार्क में WBBSC लिखा है, जो वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन का है। राजू ने कहा, "मौजूदा सरकार से हमारा सवाल है कि क्या वह भारतीय जमीन पर पाकिस्तान और चीन के दावों से सहमत हैं?"

टीएमसी की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है। राज्य में सिर्फ तृणमूल का तंत्र चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad