Advertisement

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, सात घायल

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह हल्का धमाका होने से सात यात्री घायल हो गए। यह घटना भोपाल-उज्जैन रेलखंड के कालापीपल एवं सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच हुई।
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका, सात घायल

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर टेन के जनरल कोच में आज सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि प्रांरभिक सूचना के मुताबिक विस्फोट में घायल सात लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जयंत ने बताया कि उज्जैन से पश्चिमी रेलवे का मेडिकल राहत वाहन मौके पर पहुंच गया है। भोपाल से दुर्घटना राहत वाहन भी घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में धमाके की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। धमाके से जनरल कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए और कोच में धुंआ फैल गया। धुंए के कारण रेल यात्रिायों में हड़बड़ी मच गई और सभी तेजी से कोच से बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही धमाके के कारणों के बारे में पता चल सकेगा। यह भी खबर है कि ट्रेन में एक सूटकेस भी मिला है जिसका इस्तेमाल विस्फोट में किए जाने की आशंका है।  (एजेंसी)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad