Advertisement

टाटा स्टील संयंत्र में विस्फोट, 16 घायल

टाटा स्टील के कोक संयंत्र में मरम्मत के दौरान अमोनिया स्क्रबर में विस्फोट में ठेके पर काम करने वाले कम से कम 16 कामगार घायल हो गए। यह बात एक अधिकारी ने कही।
टाटा स्टील संयंत्र में विस्फोट, 16 घायल

झारखंड सरकार के मुख्य फैक्टी निरीक्षक ए के मिश्रा ने कहा ये कामगार टाटा स्टील के कोक संयंत्र में मरम्मत के दौरान विस्फोट से अमोनिया स्क्रबर का ऊपर का हिस्सा उड़ गया और उसके टुकड़ों से ये लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे पहले टाटा स्टील के सूचना विभाग के प्रमुख अमरेश सिन्हा ने बताया था कि कोक संयंत्र में सुबह करीब साढ़े दस बजे विस्फोट हुआ जो छोटा था। इसमें 12 लोग घायल हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad