Advertisement

शोपियां से अगवा पुलिसकर्मी की आतंकियों ने की हत्या, हज पर जा रही मां के लिए लेने जा रहे थे दवा

कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने फिर एक जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी है। गुरुवार शाम को...
शोपियां से अगवा पुलिसकर्मी की आतंकियों ने की हत्या, हज पर जा रही मां के लिए लेने जा रहे थे दवा

कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने फिर एक जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी है। गुरुवार शाम को जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार को आतंकियों द्वारा अगवा किया गया जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उनका शव शुक्रवार को गुलगाम के परिवान में मिला।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जावेद को उस वक्त अगवा किया गया जब वो एक मेडिकल पर दवा लेने जा रहे थे। जावेद अहमद को शोपियां के कचदूरा गांव की एक मेडिकल की दुकान से अगवा किया गया।

मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जावेद पिछले पांच साल से एसएसपी शैलेंद्र कुमार के साथ ऑपरेटर के तौर पर तैनात थे। जावेद ने पुलिस महकमे को बताया था कि वो अपनी मां को दवाई देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उनकी मां को दवाइयों की जरूरत है, वो हज के लिए जाने वाली हैं।

किसी जवान को अगवा कर उसकी हत्या किए जाने का एक महीने में यह दूसरा मामला है। इससे पहले 14 जून को आतंकवादियों ने भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को कलमपोरा से अगवा कर हत्या कर दी थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad