Advertisement

दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, चार दिनों में तीसरी ऐसी घटना

दिल्ली के स्कूलों को गुरुवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन...
दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, चार दिनों में तीसरी ऐसी घटना

दिल्ली के स्कूलों को गुरुवार को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया। बता दें पिछले कुछ दिनों से स्कूलों को लगातार इस तरह की धमकियां मिल रही हैं। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के 6 स्कूलों को धमकी मिली है। 

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 6.35 से 7.48 बजे के बीच राजधानी के छह स्कूलों में बम की धमकी से संबंधित कॉल आईं। 

इनमें प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल स्कूल, राव मान सिंह स्कूल, कॉन्वेंट स्कूल, मैक्स फोर्ट स्कूल और द्वारका स्थित इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।

पुलिस दल, अग्निशमन कर्मी और बम निरोधक दस्ते तुरंत परिसर में पहुंचे।

चार दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की यह तीसरी धमकी है। सोमवार को दिल्ली के 32 स्कूलों को ऐसी ही धमकियाँ मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं।

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 50 स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से फिर से बम की धमकी मिली, जिसे बाद में 'फर्जी' घोषित कर दिया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad