Advertisement

दूल्हे के घर धरने पर बैठी दुल्हन, ये थी वजह

आपने कई अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों को धरने पर बैठा देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी...
दूल्हे के घर धरने पर बैठी दुल्हन, ये थी वजह

आपने कई अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों को धरने पर बैठा देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी दुल्हन को दूल्हे के घर के बाहर धरने पर बैठा देखा है। ओड़ीसा से एक ऐसा केस सामने आया है जहां एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर नहीं पहुंचा तो खुद दुल्हन उसके निवास स्थान पर पहुंच गई। इसके बाद दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ दूल्हे के घर से सामने धरना देकर बैठ गई।

दैनिक ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला ओड़ीसा के बरहमपुर का है। युवक-युवती ने 7 सितंबर 2020 को कोर्ट से शादी की थी। दोनों के परिवार वालों ने बाद में करीबी लोगों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों से उनकी शादी कराने का फैसला किया, लेकिन जब शादी का दिन आया तो दूल्हा बारात लेकर ही नहीं आया।


जब दुल्हा बारात लेकर नहीं आया तो दुल्हन ने कई बार दूल्हे को फोन किया, लेकिन उसने जवाब नहीं मिला। इसके बाद दुल्हन अपनी मां और परिवार के कुछ सदस्यों को लेकर दूल्हे के घर पहुंच गई और वहां घर के सामने घरने पर बैठ गए।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी घटना स्थाल पर पहुंची। दोनों परिवार को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी।

दुल्हन के घर वालों का आरोप है कि उसे ससुरालवाले परेशान करते हैं। शुरू में तो लड़के ने उसका साथ दिया, लेकिन बाद में वह भी परिवारवालों के कहने पर चलने लगा। हालांकि रीति-रिवाज से शादी करने की बात पर सहमति बनी थी और 22 नवंबर को शादी की तारीख तय हुई थी, लेकिन उसी दिन लड़के वाले बारात लेकर नहीं पहुंचे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad