Advertisement

दिल्ली में भारी बारिश के बाद ढही चार मंजिला इमारत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को चार मंजिला इमारत ढ़हने से हड़कंप मच गया...
दिल्ली में भारी बारिश के बाद ढही चार मंजिला इमारत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को चार मंजिला इमारत ढ़हने से हड़कंप मच गया है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर दिल्ली पुलिस के अलावा एनडीआरएफ मौजूद है। जो इमारत के गिरने के बाद बचाव कार्य में जुटी हुई है। 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि मलबे में फंसे एक व्यक्ति को बचा लिया गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान अभी भी जारी है।

डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली दमकल सेवा को सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद तुरंत 7 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

दमकल विभाग द्वारा दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने के बाद मलबे के नीचे दबे 2 बच्चों सहित कुल 3 लोगों को बचाया गया है। 

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं।"

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad