बुलंदशहर के गांव महाव के जंगल में रविवार की रात कुछ जानवरों के अवशेष मिलने पर हिंसा भड़क गई थी। इसमें एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई है, जबकि एक युवक भी घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सोमवार सुबह करीब -11 बजे के बीच बुलंदशहर के थाना स्याना में यह सूचना मिली कि ग्राम महाव गांव के खेतों में कुछ जानवरों के अवशेष पाए गए हैं। पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को समझाया लेकिन लेकिन कुछ उत्तेजित ग्रामीण यह अवशेष ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर चौकी चिंगरावठी ले गए और स्याना-गढ़ रोड पर जाम लगा दिया।
इस पर सीओ समेत थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश की। भीड़ जाम खोलने को राजी नहीं हुई और इस दौरान मामला बिगड़ गया। ग्रामीणों ने चौकी पर भारी पथराव किया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज भी किया।
पुलिस ने की हवाई फायरिंग
यह लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। भीड़ ने पुलिस चौकी में घुसकर तोडफोड़ की और चौकी का सामान बाहर निकाल कर आग के हवाले कर दिया। इस दौरान वहां तीन गांवों मऊ, नयाबांस और चिंगरावठी के करीब 400 लोग थे।
इलाके में बना है तनाव
पथराव के बीच पुलिस ने फायरिंग की, आंसू गैस के गोले छोड़े,जवाब में ग्रामीणों ने फायरिंग की। हिंसा के दौरान इस्पेक्टर को चोट लग गई और उसकी मौत हो गई। इस दौरान चिंगरावठी गांव के एक युवक सुमित को भी गोली लगी, जिसकी बाद में अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित कर गई है तथा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।