प्रधानमंत्री मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे अहमदाबाद में गुरुवार को जहां बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की शुरूआत करने जा रहे हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एक और रेलगाड़ी पटरी से उतर गई।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह बड़ी रेल दुर्घटना होने से बची। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जम्मू राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, ट्रेन का गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतरा है। वैसे इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
#Visuals Last coach of Jammu Rajdhani derailed on arrival at New Delhi Railway Station at 6 am; no injuries or casualties reported. pic.twitter.com/yHacTUcn4o
— ANI (@ANI) 14 September 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा सुबह लगभग 6.20 बजे हुआ, जिस समय ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एंटर कर रही थी, तभी गार्ड कंपार्टमेंट पटरी से उतर गया।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी दिल्ली में एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी। दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। वहीं उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बता दें कि रेल हादसों की वजह से सुरेश प्रभु को रेल मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश करनी पड़ी थी। अब पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद भी रेल हादसों पर लगाम लगता दिखाई नहीं दे रहा है।