Advertisement

बुरहान वानी गैंग के आखिरी कमांडर ‘टाइगर’ समेत तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को हिजबुल मुजाहिदीन के मृत कमांडर बुरहान वानी के साथी...
बुरहान वानी गैंग के आखिरी कमांडर ‘टाइगर’ समेत तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को हिजबुल मुजाहिदीन के मृत कमांडर बुरहान वानी के साथी लतीफ डार उर्फ ‘लतीफ टाइगर’ को शुक्रवार को एक मुठभेड़ में ढेर करने में कामयाबी मिली। उसके साथ दो अन्य आतंकवादियों को भी मार गिराया गया है।  लतीफ ‘टाइगर’ हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के 10 साथियों में से आखिरी बचा हुआ आतंकवादी था।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सेना के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने तड़के घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।  इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

तीन आतंकी ढेर, हथियार बरामद

उन्होंने बताया कि शुरू में दोनों पक्षों के बीच कुछ देर गोलीबारी हुई, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी मजबूत की ताकि आतंकवादी बच कर भाग नहीं पाएं। अधिकारी ने कहा कि अभियान में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

मुठभेड़ स्थल पर पथराव, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो घायल

वहीं एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने मुठभेड़ स्थल के पास आतंकवाद विरोधी अभियान में लगे सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिसके बाद प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन कर्मियों के बीच झड़पें भी हुईं। उन्होंने बताया कि उपद्रवियों को भगाने की सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए।

हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे ये आतंकवादी

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन से संबद्ध थे। ऐसा माना जाता है कि मारे गए आतंकवादियों में से एक लतीफ ‘टाइगर’ हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के 10 साथियों में से आखिरी बचा हुआ आतंकवादी था। इसकी आधिकारिक पुष्टि उचित पहचान प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही की जा सकती है।

लापता कश्मीरी व्यक्ति गिरफ्तार

वहीं, जम्मू कश्मीर के गंदरबल जिले से लापता होने वाले एक व्यक्ति को कुपवाड़ा जिले से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस व्यक्ति पर आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों के साथ पुलिस ने कुपवाड़ा जिले में हंडवाड़ा के चोवगल के निकट एक जांच चौकी पर शफत यूसुफ मलिक को धर दबोचा और उसे हिरासत में ले लिया।’’

उन्होंने बताया कि मलिक के पास से हथियार और गोला बारूद सहित कुछ अन्य सामग्री की बरामदगी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि मलिक इस हफ्ते की शुरूआत में अपने घर से लापता हो गया था। उन्होंने बताया कि यह पता चला है कि उसे एक आतंकवादी समूह ने हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराये और वह आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने जा रहा है। इस तरह से उसे आतंकवादी संगठन में शामिल होने से रोका गया। प्रवक्ता ने आगे बताया कि एक केस दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में जांच चल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad