Advertisement

BJP सांसद हेमा मालिनी का दावा- जब चाहूं, तब बन सकती हूं यूपी की मुख्यमंत्री

उत्तर के मथुरा से भाजपा सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि वह जब चाहें, तब मुख्यमंत्री...
BJP सांसद हेमा मालिनी का दावा- जब चाहूं, तब बन सकती हूं यूपी की मुख्यमंत्री

उत्तर के मथुरा से भाजपा सांसद और मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि वह जब चाहें, तब मुख्यमंत्री बन सकती हैं, लेकिन उन्हें इसकी इच्छा नहीं है, क्योंकि वे बंधना नहीं चाहतीं।

उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद सिने अभिनेत्री ने बांसवाड़ा प्रवास के दौरान यह बात उस वक्त कही, जब उनसे पूछा गया कि यदि उन्हें मौका मिले तो क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगी। शुक्रवार को हेमा मालिनी ने कहा, 'मुझे इसका शौक नहीं है। यदि मैं बनना चाहूं तो मैं एक मिनट में बन सकती हूं लेकिन इससे मैं बंध जाऊंगी और इससे मेरा फ्री मूवमेंट रुक जाएगा।'

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र 'कृष्ण नगरी' के 'बृजवासी' लोगों के लिए काम करना बहुत अच्छा लगता है। हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें बॉलिवुड में मिली प्रसिद्धि की वजह से जाना जाता है और उन्हें सांसद बनाने में इस प्रसिद्धि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उन्होंने कहा, ‘सांसद बनने से पूर्व भी मैंने पार्टी के लिये बहुत कार्य किए हैं। अब सांसद बनने के बाद मुझे लोगों के लिये काम करने का अवसर मिला है। मैंने पिछले चार वर्ष में अपने निर्वाचन क्षेत्र में सड़क निर्माण सहित विकास के कई कार्य किए हैं।’

हेमा मालिनी (69 वर्ष) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों, किसानों, महिलाओं के कल्याण के लिये काम किया है और देश उनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, 'ऐसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। दूसरी पार्टियों के नेता कुछ भी कहते हों लेकिन हमें यह देखना है कि देश के लिये ज्यादा कार्य किसने किया है।'

पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित और प्रख्यात भरतनाट्यम नृत्यांगना हेमा मालिनी एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए राजस्थान के बांसवाड़ा आई थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad