Advertisement

कैप्टन-बादल गठजोड के लूट बचाएगी आप: संजय

जालंधर में चुनाव प्रचार करने आए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा है कि पंजाब में बादल और कैप्टन का गठजोड़ है जो बारी बारी से प्रदेश के लूटते हैं और इस आवाम को इस लूट से केवल आम आदमी पार्टी ही बचा सकती है।
कैप्टन-बादल गठजोड के लूट बचाएगी आप: संजय

जालंधर केंद्रीय और जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, पंजाब को बादल और कैप्टन के गठजोड़ से बचाने की आवश्यकता है। ये दोनों नेता दशकों से लोगों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर अपनी झोली भरते आए हैं। संजय ने कहा, इन नेताओं ने न केवल प्रदेश के खजाने को लूटा बल्कि यहां की विरासत को भी नुकसान पहुंचाया। पंजाब के लोग अपनी बहादुरी और वीरता के लिए प्रसिद्ध हैं लेकिन इन दोनो ने इन बहादुरों और शूरवीरों की हालत भी बदतर कर दी। उन्होंने कहा, पंजाब के लोगों को कैप्टन और बादल की सोची समझी लूट से केवल आम आदमी पार्टी ही बचा सकती है। इसलिए विरोधियों के चाल में नहीं आए और उनके कुप्रचार के प्रति सचेत और जागरूक रहें। संजय ने विभिन्न वादे करते हुए लोगों से अपील की कि राज्य की खुशहाली के लिए आप को विकल्प के तौर पर चुनें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad