Advertisement

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले की गाड़ियां टकराईं, हुईं चोटिल

रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में...
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले की गाड़ियां टकराईं, हुईं चोटिल

रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में अनुप्रिया पटेल समेत 6 लोग घायल हुए हैं। अनुप्रिया पटेल भी चोटिल हुई हैं हालांकि चोटें मामूली हैं।

एएनआई के मुताबिक, जिस समय यह सड़क हादसा हुआ अनुप्रिया पटेल का काफिला इलाहाबाद के कारवां गांव से होकर गुजर रहा था। वह यहां एक सभा में शामिल होने के लिए जा रही थीं।

बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार में अनुप्रिया पटेल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad