Advertisement

रामदेव के खिलाफ हैदराबाद में मामला दर्ज

भारत माता की जय नारे को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव की टिप्पणी के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने आज मामला दर्ज किया। रामदेव पर आरोप है कि उन्होंने कहा था कि भारत माता की जय का नारा नहीं लगाने पर वह लाखों लोगों का सिर कलम कर सकते हैं।
रामदेव के खिलाफ हैदराबाद में मामला दर्ज

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के छात्र और शहर स्थित दर्सगाह जिहाद-ओ-शहादत के कार्यकर्ता मोहम्मद बिन उमर की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (जानबूझकर, दुर्भावना से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला कृत्य करना) के तहत आज मामला दर्ज किया गया।

सहायक पुलिस आयुक्त एम. श्रीनिवास राव ने बताया कि उमर ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो क्लिप देखा है जिसमें रामदेव एक खास समुदाय को धमकी दे रहे हैं। राव ने पीटीआई-भाषा को बताया, हमलोग मामले में आगे की जांच कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad