Advertisement

नकदी न होने से नाराज ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया

उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना चिलकाना में बैंक पर नकदी नहीं होने का बोर्ड लगाए जाने के बाद लाइन में लगे लोगों ने हंगामा किया और बैंक का शटर बंद कर बैंक कर्मचारियों को बंंधक बना लिया।
नकदी न होने से नाराज ग्रामीणों ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाया

अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने आज बताया कि चिलकाना के पंजाब नेशनल बैंक मे ग्रामीण सुबह  से ही कैश लेने के लिये लाइन मे लगे थे। इस बीच, बैंक कर्मचारियो ने नो कैश का बोर्ड लगा दिया। सिंह ने बताया कि नो कैश का बोर्ड लगने से लाइन मे लगे लोग आक्रोशित हो गये। ग्रामीणों ने वहां खूब हंगामा किया और बैंक का शटर बंद कर बैककर्मियो को बंधक बना लिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और लोगों को शांत कराते हुए बैंक का शटर खुलवाया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad