Advertisement

सीबीआइ ने तस्करों के मददगार बीएसएफ कमांडेंट को गिरफ्तार किया

सीबीआइ ने तस्करों के मददगार बीएएसएफ कमांडेंट जिबू डी मैथ्यू को केरल के अलपुझा रेलवे स्टेशन पर...
सीबीआइ ने तस्करों के मददगार बीएसएफ कमांडेंट को गिरफ्तार किया

सीबीआइ ने तस्करों के मददगार बीएएसएफ कमांडेंट जिबू डी मैथ्यू को केरल के अलपुझा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया है। मैथ्यू के पास से 47 लाख रुपये नकद भी मिले हैं। यह राशि 45 लाख रुपये भी बताई जा रही है।


सीबीआइ सूत्रों ने ऩई दिल्ली में बताया कि मैथ्यू की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह शालीमार बाग एक्सप्रेस से अलपुझा रेलवे स्टेशन पर उतरा। बीएएसएफ के 83वीं बटालियन में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात कमांडेंट मैथ्यू पर तस्करों से रिश्वत लेने का आरोप है। कहा जा रहा है कि जो राशि बरामद हुई है वह तस्करों से ही ली गई है।

गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के मामले के तहत की गई है। सूत्रों ने जांच जारी रहने की वजह से ज्यादा जानकारी देने से इनकार किया। लेकिन इतना बताया कि नकद कहां से आया इसकी जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad