Advertisement

प्रतिष्ठित विश्व भारती विश्वविद्यालय में सीबीआई ने ली तलाशी

पूर्व कुलपति द्वारा की गई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में मंगलवार को सीबीआई ने शांति निकेतन में प्रतिष्ठित विश्व भारती विश्वविद्यालय में तलाशी ली।
प्रतिष्ठित विश्व भारती विश्वविद्यालय में सीबीआई ने ली तलाशी

सीबीआई ने मंगलवार की सुबह सात स्थानों पर तलाशी ली। सीबीआई सूत्रों ने बताया, इस संबंध में केंद्र सरकार से मिली सूचना के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद आज तलाशी ली गई। आरोप है कि पूर्व कुलपति के कार्यकाल के दौरान नियुक्ति प्रक्रिया में यूजीसी के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया था। शांति निकेतन में इस विश्वविद्यालय की स्थापना गुरूदेव रबींद्रनाथ टैगोर ने की थी।

 

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि तत्कालीन कुलपति सुशांत दत्तागुप्ता ने अन्य आरोपी अधिकारियों के साथ मिलीभगत से उप कुलसचिव के पद पर श्यामला रे नायर की नियुक्ति की जो गैर-कानूनी था। साथ ही इसमें यूसीजी के दिशा-निर्देशों का भी घोर उल्लंघन किया गया था। इस विवाद पर दत्तागुप्ता की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप में इस साल फरवरी में राष्ट्रपति ने पूर्व कुलपति सुशांत दत्तागुप्ता को बर्खास्त करने का आदेश दिया था। 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad