बिहार के भागलपुर जिले के चर्चित सृजन घोटाले में सीबीआइ ने बुधवार को आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिन पर केस दर्ज किया गया है उनमें पूर्व बैंक कर्मचारी और सृजन महिला विकास समिति के अधिकारी शामिल हैं। इन पर आपराधिक साजिश, विश्वासघात के साथ-साथ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बीच, विधान सभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सवाल किया है कि बिहार के बड़े सरकारी अधिकारी, तत्कालीन को-ऑपरेटिव मंत्री, वित्त मंत्री सुशील मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां हैं। राजद नेता ने ट्वीट कर कहा कि सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के खाते में सृजन की ओर से करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए। उन्होंने कहा कि मैंने इसका प्रमाण विधानसभा में भी दिया। तेजस्वी ने सवाल किया कि सीबीआइ बड़े लोगों पर क्यों मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है।
Where is Bihar govt’s top officials, then Co-operative Minister, Finance Minister Sushil Modi & Chief Minister? Crores of Rupees were transferred in Sushil Modi’s sister Rekha Modi’s account from Srijan. I hv given proof in assembly also. Why CBI not booking top fishes? https://t.co/r6ubXilsGN
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 13, 2018
गौरतलब है कि भागलपुर के सबौर स्थित स्वयंसेवी संस्था सृजन महिला विकास सहयोग समिति के बैंक खाते में सरकारी योजनाओं के पैसे रखे जाते थे, जिसका उपयोग संस्था चलाने वाले अपने व्यक्तिगत कार्यो में करते थे। पुलिस के अनुसार यह गोरखधंधा वर्ष 2009 से ही चल रहा था।
सृजन घोटाला हाल के वर्षों में बिहार का सबसे बड़ा घोटाला रहा है, जिसे लेकर विपक्ष सरकार को घेरता रहा है। कुछ समय पहले ही जांच को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। इस मामले में अब तक 17 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले सीबीआइ ने 12 लोगों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी।