केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए और 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार सफलता हासिल की है जो पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है। अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड ने विद्यार्थियों के अंकों के आधार पर उन्हें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी देने की प्रक्रिया से दूर रहने का फैसला किया है।इस रिजल्ट को परीक्षार्थी अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक दिन पहले डिजिलॉकर का सुरक्षा पिन जारी किया था, सुरक्षा पिन के जारी होने के ठीक एक दिन बाद सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं।
छात्रों को अनहेल्दी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए सीबीएसई द्वारा किसी को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान नहीं दिया जाएगा और न ही मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। बता दें कि अभी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का आना बाकी है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को पहले अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर CBSE Board Class 12th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
- सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसे डाउनलोड या प्रिंट कर अपने पास रख लें।