Advertisement

वीडियो: कटिहार के डीएम ने गाया गाना, एसपी ने सर्विस रिवॉल्वर से किए हवाई फायर

बिहार के कटिहार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ मोहन जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल...
वीडियो: कटिहार के डीएम ने गाया गाना, एसपी ने सर्विस रिवॉल्वर से किए हवाई फायर

बिहार के कटिहार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ मोहन जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी ही फेयरवेल पार्टी में एसपी सिद्धार्थ जैन जमकर फायरिंग कर रहे हैं। उनके साथ कटिहार के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा भी नजर आ रहे हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में बिहार सरकार द्वारा किए गए तबादले में कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन और जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा का भी स्थानातंरण हुआ है। इस मौके पर उनके जूनियर अधिकारियों ने एक पार्टी रखी थी।

वीडियो में डीएम मिथिलेश मिश्रा माइक लेकर फिल्म 'शोले' का गाना 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' गाते दिख रहे हैं। इसी बीच अचानक एसपी ने जैन झूमते हुए अपनी रिवॉल्वर निकाल ली और एक के बाद एक करके कई राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad