पश्चिम बंगाल में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। भाजपा ने बुधवार यानी आज 12 घंटे का बंद बुलाया है।इसको लेकर कई जगह से छिटपुट हिंसा की खबरें सामने आई है। राजधानी कोलकाता में मंगलवार (27 अगस्त) को रेप-मर्डर मामले को लेकर प्रदर्शनकारियों ने राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च करने का प्रयास किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई और फिर पुलिस ने लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का सहारा लिया।
दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंद के दौरान कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन किया है। पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है, जो शाम छह बजे खत्म होगा।
वहीं, उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे की कार पर 6-7 राउंड फायरिंग हुई है, उनकी कार पर देसी बम भी फेंका गया है। पुलिस को मौके से एक देसी बम भी बरामद हुआ है। बीजेपी के नेता अर्जुन सिंह का कहना है कि प्रियांगु की हत्या की प्लानिंग की गई थी।
#WATCH | West Bengal: Police recovered empty bomb shells from near the spot where BJP leader Priyangu Pandey was attacked in Bhatpara of North 24 Parganas
Priyangu Pandey claimed that several people attacked and fired on his car, earlier today, in Bhatpara of North 24 Parganas https://t.co/WRreN8Hfiu pic.twitter.com/f9jiuWvHCv
— ANI (@ANI) August 28, 2024
कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहीं बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा, "मुझे कुछ नहीं होगा, जितना ये लोग मुझे हिरासत में लेंगे। उतना ही लोग इस प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगे। ये लोगों का गुस्सा है और लोग सड़कों पर हैं। पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है, विचारों को नहीं।"
#WATCH | West Bengal | BJP leader Locket Chatterjee says, "Nothing will happen, the more they detain, the more people will join the protest. This is the anger of people and they are on the road. Police can detain people but not to the idea." https://t.co/eO7pqFsmx4 pic.twitter.com/8OBnhncWJq
— ANI (@ANI) August 28, 2024
भाजपा के 12 घंटे के बंद को देखते हुए पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी भी सड़क पर उतर आए हैं। उन्हें नंदीग्राम में बीजेपी का झंडा लेकर बंद में शामिल होते हुए देखा गया है।
मालदा में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है। बंद के दौरान दोनों पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए। टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हाथापाई हुई है। पश्चिमी बर्धमान में भी इसी तरह की झड़प देखने को मिली है, जहां बाजार बंद कराने को लेकर बहस हुई, जिसके बाद झड़प हो गई।