अब ट्रांसजेंडर भी पुलिस की वर्दी में अपना दमखम दिखाएंगे। बता दें कि पुलिस भर्ती में ऐसी पहल करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य बन गया है। समाज मे महिला, पुरुष के अलावा अब थर्ड जेंडर को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य की सरकार ने यह कदम उठाया है। सरगुजा में पुलिस आरक्षक की भर्ती के लिये 17 थर्ड जेंडर आवेदकों ने आवेदन किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कैंडिडेट्स ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल से हम बहुत खुश हैं और हम पूरी मेहनत के साथ इस टेस्ट में सफल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 17 थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 2 अभ्यर्थी ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे और इसमें से भी सिर्फ एक ने ही टेस्ट पास किया। इसके बाद जो अभ्यर्थी किसी कारण से टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए वह अंतिम दिन भर्ती के लिए अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे।
Raipur: #Chattisgarh govt to include transgenders in its police force, it is the first state to be doing so. Aspirants preparing for recruitment say, “We’re happy that govt took this step. We’ll leave no stone unturned to clear tests & serve the state. Ppl help & guide us a lot.” pic.twitter.com/QHrM0j787X
— ANI (@ANI) May 4, 2018
भर्ती के दौरान अभ्यास करती अक्षरा मंडल ने मीडिया को बताया कि अभी तक अपने जीवन यापन के लिए वह दूसरे लोगों पर आश्रित है कभी ट्रेन में तो कभी दुकानदारों से पैसे मांगकर अक्षरा अपना गुजारा करती है। लेकिन अब वह खुद कुछ करना चाहती है और उसके इसी जिद ने उसे पुलिस भर्ती के फिजिकल फिटनेस में पास भी करा दिया है।