छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर के नवोदय विद्यालय में होली पर मिड-डे मील खाने के बाद 175 बच्चे बीमार हो गए। बताया गया है कि बच्चों को सुबह दिया खाना शाम को दे दिया गया जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
The paneer that was served on the morning of Holi was also served in the evening. We have given all the food samples to the food safety officer to know the actual cause. As of now I think this due to paneer.: SP Vaishy, CMHO, Surajpur, #Chhattisgarh pic.twitter.com/IF8MnmZWhX
— ANI (@ANI) March 3, 2018
सूरजपुर के सीएमएचओ ए पी वैश्य के मुताबिक, होली पर सुबह जो पनीर बच्चों को खाने में दिया गया था वही शाम को भी बच्चों को दे दिया गया। खाने के नमूने लेकर खाद्य सुरक्षा अफसर को जांच के लिए भेज दिया गया है। अभी तक यही लगता है कि पनीर के कारण ही बच्चों की तबियत बिगड़ी है।