Advertisement

छत्तीसगढ़: भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइप लाइन में विस्फोट, 9 लोगों की मौत

मंगलवार यानी 9 अक्टूबर को भिलाई स्टील प्लांट में अचानक हुए गैस पाइप लाइन में विस्फोट से करीब 9 लोगों की...
छत्तीसगढ़: भिलाई स्टील प्लांट की गैस पाइप लाइन में विस्फोट, 9 लोगों की मौत

मंगलवार यानी 9 अक्टूबर को भिलाई स्टील प्लांट में अचानक हुए गैस पाइप लाइन में विस्फोट से करीब 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, करीब 15 से ज्यादा संयंत्रकर्मी बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा  कुछ देर पहले का बताया जा रहा है।

पूरा घटनाक्रम भिलाई प्लांट के कोको ओपन संयंत्र का है, जहां आज सुबह करीब 11 बजे अचानक जोरदार विस्फोट के साथ पाइप लाइन फट गई, जिसकी चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं, करीब 15 संयंत्रकर्मी बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें सेक्टर-9 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही संयंत्र में काम कर रहे कर्मियों के परिजन गेट पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना की जो तस्वीर सामने आयी है, वो बेहद ही भयावह है। विस्फोट के बाद जोरदार लपटों के साथ आग गई और चीख पुकार मच गई। इस पूरे घटना में पुलिस मामले घटनास्थल पर पहुंची हुई है और हादसा किस कारण से हुआ उसकी जांच कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad