छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण के मतदान शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है। यहां नक्सलियों ने कांकेर और बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट किए हैं। हमले में एक बीएसएफ एएसआई जवान घायल हो गया। वहीं, एक नक्सली को जवानों ने मार गिराया है और एक को गिरफ्तार किया है। साथ ही हथियार-बारूद बरामद किए गए हैं। एएनआई के मुताबिक, आईईडी के 6 सेट यहां प्लांट किए गए थे। ताजा जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ अभी जारी है।
दीपावली के अगले दिन भी हुआ था हमला
दीपावली के ठीक अगले ही दिन यानी 8 नवंबर को भी दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ था। नक्सलियों ने यहां बम धमाके से CISF की बस को उड़ा दिया। इस हमले में 1 जवान शहीद हुआ जबकि चार स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई। हमले में एक जवान, बस का ड्राइवर, कंडेक्टर और नागरिक की मौत हुई थी। वहीं दो लोग जख्मी भी हुए। ये हमला दंतेवाड़ा के बचेली में हुआ था।