छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने यहां पेट्रोल और डीजल से वैट घटा दिया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल से 1 फीसदी और डीजल से 2 फीसदी वैट घटाया है। इस कदम से सरकारी खजाने को करीब एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया।
सीएम भूपेश बघेल कई बार दावा कर चुके हैं कि पड़ोसी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे, लिहाजा आज राज्य सरकार ने पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने का अहम फैसला ले लिया।
बता दें कि मोदी सरकार ने छोटी दिवाली पर पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की कटौती के बाद राज्य में वैट कम करने की मांग हो रही थी। विपक्षी दल भाजपा ने इसे लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।