पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार सुबह एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि उनकी सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी के कोलकाता दौरे के बीच आए इस फैसले के सहारे सीएम बनर्जी ने मोदी सरकार पर कटाक्ष भी किया है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "अप्रैल से आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वे हमारा गौरव हैं क्योंकि वे बहुत कड़ी मेहनत करती हैं। वे हर बुरे समय में हमारा साथ देती हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इनका वेतन बढ़ाया जाएगा।"
उन्होंने कहा, "आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में भी अप्रैल से 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आईसीडीएस सहायकों को लगभग 6,000 रुपये मिलते हैं, 1 अप्रैल से उनके वेतन में 500 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। मुझे उम्मीद है कि वे जीवन में अच्छा करेंगे। 'मां माटी मानुष' सरकार हमेशा साथ रहेगी लोग।"
#WATCH | West Bengal CM Mamata Banerjee says, " The salaries of Asha workers have been increased by Rs 750 from April. They are our pride as they work very hard. They support us in all the bad times. I am happy to announce that the salaries of Anganwadi workers have also been… pic.twitter.com/Bmg14m5EHr
— ANI (@ANI) March 6, 2024
उन्होंने ट्वीट कर भी जानकारी दी, "मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अप्रैल, 2024 से हमारी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 750 रुपए का बढ़ा हुआ पारिश्रमिक मिलेगा।"
सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "इसके अतिरिक्त, हमने अपनी आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए मासिक पारिश्रमिक में 500 रुपए की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। हम पर थोपी गई वित्तीय बाधाओं के बावजूद, हम यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमारे लोग सुखी और समृद्ध जीवन जिएं।"
It is with immense pleasure that I announce that from April, 2024, our ASHA and Anganwadi workers will receive an enhanced remuneration of Rs. 750 every month. Additionally, we've decided to increase the monthly remuneration for our Anganwadi helpers by Rs. 500.
Despite the… pic.twitter.com/Za34rIYVgz
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 6, 2024
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार मोदी सरकार पर फंड रोकने के आरोप लगाए हैं। टीएमसी ने कई बार आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने राज्य के साथ पक्षपात किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने भी बुधवार को राज्य को 15000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी है।