शेखर गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले पांच साल में पहली बार मलेरिया से मौत के बाद दिल्ली में चिकनगुनिया से हुई मौत के बावजूद दिल्ली सरकार पंजाब, गोवा, गुजरात को जीतने में अपनी ताकत लगाए हुए है। इस पर केजरीवाल ने जवाब देते हुए लिख दिया कि अगर राजनीति करनी है तो खुल कर सामने आओ। पहले कांग्रेस की दलाली करते थे और अब मोदी की। ऐसे लोगों ने पत्रकारिता को गंदा किया है।
केजरीवाल यहीं नहीं रुके बल्कि, उन्होंने शेखर गुप्ता और उस संस्था पर भी सवाल उठाया जिसके लिए वो काम करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दो शब्द उनके बारे में भी बोल दीजिए जो दुनिया को जीतने चले थे। यहां केजरीवाल का इशारा पीएम मोदी की तरफ था। केजरीवाल ने शेखर गुप्ता पर निजी हमले कर दिए। केजरीवाल ने दलाली करने का आरोप लगा दिया। आरोप लगाया कि शेखर गुप्ता पहले कांग्रेस की दलाली करते थे, अब मोदी की कर रहे हैं। शेखर गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार हैं। इंडियन एक्सप्रेस के संपादक रहे हैं।
गौरतलब है कि साफ पानी में पनपने वाले चिकनगुनिया के मच्छर ने दिल्ली में एक बुजुर्ग की जान ले ली। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में बुजुर्ग आर पांडे की चिकनगुनिया से मौत हुई है। इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल अपने गले की सर्जरी के लिए मंगलवार को बेंगलुरु जा रहे हैं। 14 दिन वो दिल्ली से दूर रहेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली और एनसीआर में मच्छरों से होने वाली बीमारी ने कोहराम मचा रखा है। डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जानलेवा बन चुके हैं. लोगों में इसे लेकर काफी भय है।