Advertisement

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, कम से कम 4 के बह जाने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकरण में बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम चार लोग...
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फटा बादल, कम से कम 4 के बह जाने की आशंका

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मणिकरण में बुधवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कम से कम चार लोग लापता हो गए और पार्वती नदी पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया।

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले की चल्लाल पंचायत के चोझ गांव में सुबह करीब छह बजे हुई घटना के बाद से चार से छह लोग लापता हैं।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार चार लोगों के लापता होने की सूचना है।

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

मोख्ता ने कहा कि हालांकि बचाव दल भेज दिया गया है, लेकिन वे भूस्खलन के कारण बीच में ही फंस गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad