टिहरी जिले के मंदार इलाके में शुक्रवार शाम करीब सवा 4 चार बजे बादल फटा है। बादल फटने से यहां फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही कई एकड़ खेती की जमीन भी तबाह हो गई है। इस अलावा कस्तल गांव श्रेत्र के अधिकतर संपर्क मार्गों को भी नुकसान पहुंचा है।
Uttarakhand: Vast stretches of cultivable land destroyed by cloudburst in Tehri Garhwal's Mandaar. pic.twitter.com/A8lXgKqVCZ
— ANI (@ANI_news) May 26, 2017
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में आमतौर पर बदल फटने की सर्वाधिक घटनाएं होती हैं। टिहरी के घनसाली में अतीत में भी बादल फटने से काफी नुकसान हो चुका है। इस बार टिहरी जिले के मंदार में बादल फटने की घटना हुई है।
कईं लोग टिहरी में बादल फटने को टिहरी झील से जोड़कर भी देखते हैं।