बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से नोटबंदी पर उठाए गए सवालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नोटबंदी एक साहसिक कदम है, जिससे भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में मदद मिली है।
‘नोटबंदी बिना किसी परेशानी के लागू किया गया’
शुक्रवार को गोरखपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री के सक्षम नेतृत्व में नोटबंदी को बहुत सही और बिना किसी परेशानी के लागू किया गया। केंद्र ने आर्थिक मुद्दे पर जो भी फैसले लिए उसकी तारीफ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हुई।
‘गोरखपुर में मौतों का सिलसिला 40 साल से है जारी, तो आज हंगामा और रोना क्यों’
इस दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मासूमों की मौत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वहां जो भी मौतें हुईं वह ऑक्सीजन की कमी से नहीं बल्कि इन्सेफेलाइटिस से हुईं थीं। उन्होंने कहा, इन्सेफेलाइटिस से मौतों का यह सिलसिला 40 साल से जारी है, जिसकी लड़ाई वह सड़क से संसद तक लड़ते आ रहे हैं। योगा ने कहा, लेकिन आज इन मौतों पर इतना हंगामा क्यों किया जा रहा है?
‘सरकार बनने के बाद 92 लाख बच्चों को लगाई गई इन्सेफेलाइटिस की वैक्सीन’
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद 92 लाख बच्चों को इन्सेफेलाइटिस की वैक्सीन लगाई गई है। 20 जिलों में पेडियेट्रिक आईसीयू को शुरू किया गया है। इतना ही नहीं जिला अस्पतालों में इन्सेफेलाइटिस से निपटने के लिए चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।
‘अभी राम मंदिर मामले पर बोलना उचित नहीं होगा’
वहीं, राम मंदिर के मुद्दे पर सीएम योगी ने कहा कि यह लोगों की इच्छा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनें। अभी राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में विचाराधीन है और अभी इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं होगा। लेकिन हां अयोध्या के महत्व को भी नजरंदाज नहीं किया जा सकता। बता दें कि सीएम योगी ने इस बार अयोध्या में भव्य दिवाली मनाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि त्रेता युग में रावन वध के बाद वापस अयोध्या आने पर जैसी दिवाली मनाई गई थी इस बार भी वैसा ही कुछ नजारा होगा।
‘उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है’
मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का एक मात्र लक्ष्य प्रदेश का विकास है। पिछली सरकारों से हमें एक जर्जर सत्ता विरासत में मिली है, जिससे उबार कर इस प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि अभी हमारी सरकार को सिर्फ 6 महीने हुए हैं और सरकार के कामों को आंकने के लिए यह बहुत कम समय है, लेकिन इतने कम दिनों में ही हमारी सरकार की दिशा और मंशा दोनों ही साफ है।
Steps taken by Centre on economic fromt have been appreciated by nation&world alike. India is the fastest growing economy today: UP CM pic.twitter.com/B4LdjppdgQ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017
Ppl want construction of Ram Temple but matter is sub-judice. Must wait for verdict. However can't overlook significance of Ayodhya: UP CM pic.twitter.com/dOdgmCXCOe
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017
6 months is not a long time for a Government but still the path and intentions of the Govt are now clear: CM Yogi Adityanath pic.twitter.com/u68yCww138
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017
Demonetisation a brave step. This is a huge blow on corruption. PM Modi's leadership is so efficient that it was implemented smoothly: UP CM pic.twitter.com/OVC6ayQoak
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017
Established that Gorakhpur deaths weren't due to lack of oxygen. Deaths due to encephalitis occurring since 40 yrs, why hue&cry now?: UP CM pic.twitter.com/YPAT7YhNao
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017
92 Lakh children vaccinated in May, paediatric ICUs started in 20 dist, medical facilities provided in hospitals to curb encephalitis: UP CM pic.twitter.com/ntftbxIniy
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2017