Advertisement

गुजरात के पोरबंदर में तटरक्षक बल का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन लोगों की मौत

गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना हुई। दरअसल, उतरते समय भारतीय तटरक्षक बल...
गुजरात के पोरबंदर में तटरक्षक बल का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन लोगों की मौत

गुजरात के पोरबंदर हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर एक बड़ी दुर्घटना हुई। दरअसल, उतरते समय भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जाडेजा ने कहा कि घटना दोपहर 12.10 बजे हुई।

उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) तीन चालक दल सदस्यों के साथ पोरबंदर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलिकॉप्टर से बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से जली हुई हालत में पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया।

कमला बाग पुलिस थाने के निरीक्षक राजेश कनमिया ने बताया कि तीनों चालक दल के सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad