कांग्रेस और भाजपा ने गुरुवार को राजस्थान की वल्लभनगर और धारियावाड़ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
उदयपुर के वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत और प्रतापगढ़ के धारियावाड़ से बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के कारण ये उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने वल्लभनगर से शक्तिवत की पत्नी प्रीति शक्तिवत को टिकट दिया और धारियावाड़ से नागराज मीणा को भाजपा के खेत सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि धारियावाड़ में गौतम लाल मीणा के परिवार के सदस्य को टिकट देने के बजाय, भाजपा ने खेत सिंह मीणा को मैदान में उतारा है, जिन्हें आरएसएस का समर्थन प्राप्त है।
वल्लभनगर में भाजपा ने हिम्मत सिंह झाला को टिकट दिया है, जो कांग्रेस की प्रीति शक्तिवत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।
बता दें नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है। मतदान 30 अक्टूबर को होगा और मतगणना 2 नवंबर को होगी।