पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कोरोना का कहर अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित कांग्रेस उम्मीदवार रेजाउल हक का गुरुवार को निधन हो गया है। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
मुर्शिदाबाद जिले के समसरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रेजाउल को बुधवार को जंगीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद रात में उनकी हालत बिगड़ने के बाद कोलकाता के अस्पताल में रेफर किया गया। सूत्रों के मुताबिक सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया।
बता दें कि समसरगंज में चातवे चरण के दौरान 26 अप्रैल को मतदान होने वाले हैं। आठ चरण में होने वाले चुनावों में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और चार के और बाकी हैं। इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ अन्य उम्मीदवारों को भी कोरोना संक्रमण होने की खबरे आ रही है।
वहीं बनर्जी द्वारा आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए बाहरी लोगों को लेकर आयी जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।