मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटर सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि यह स्कूटर 62 साल का एक बुजुर्ग चला रहा था। हादसे के दौरान सिंधिया अपने काफिले के साथ कोच्चि से अलपुझा जा रहे थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हादसे के तुरंत बाद ट्वीट कर दुर्घटना पर दुख जताया है। ट्वीट में उन्होंने ये जानकारी भी दी है कि हादसे के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब वह पीड़ित के परिवार से मिलने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंधिया एक कार्यक्रम में जा रहे थे।
सिंधिया केरल में मृतक परिवार से भी मिले। उन्होंने इस बाबत ट्वीट करके कहा- मैं बहुत दुखी हूं, एक ज़िंदगी के दुखद अंत से, कोच्चि और अलेप्पी के बीच दुर्भाग्यपूर्ण हादसा।