मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खुद को मदारी बताए जाने पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी ऐसे ही डमरू बजाते रहते, इसका क्या जवाब दूं। इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद को विकास करने वाला मदारी बताया था।
एएनआई के मुताबिक, कमलनाथ ने इसके जवाब में कहा, 'मुख्यमंत्री जी ऐसे डमरू बजाते हैं, उसमें उन्हें अमेरिका की रोड एमपी में दिखती है। डमरू बजाते हैं, हमारे किसान आत्महत्या करते हैं। डमरू बजाते हैं, एमपी बलात्कार में सबसे आगे है तो ऐसे डमरू तो ये बजाते ही रहते हैं तो मैं इसका क्या जवाब दूं।'
इससे पहले कमलनाथ के ही आरोपों जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था, 'हां, मैं मदारी हूं। मैं ऐसा मदारी हूं, जो डबरू बजाता है तो बिजली बिल जीरो हो जाता है। मैं मदारी हूं, जो गरीबों के लिए घर बनाता है। बच्चों की फीस भरता है। मैं वह इंसान हूं, जो मध्य प्रदेश का विकास चाहता हूं।'
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज पर मनमानी घोषणाएं करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि चौहान को एक-दो नहीं बल्कि गरीबों का 14 साल का बिजली बिल माफ करना चाहिए। वह युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रहे हैं।
Mukhya Mantri ji aise damroo bajate hain,usme unhe America ki road dikhti hai MP mein,Damroo bajate hain humare kisan atmahatya karte hain,damroo bajate hain MP balatkaar mein sabse aage hai,toh aise damroo toh ye bajate hi rehte hain toh main iska kya jawab doon: Kamal Nath,Cong pic.twitter.com/NmKks0dF08
— ANI (@ANI) August 5, 2018