Advertisement

अस्पताल में कूलर लगाने पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा- U.P C.M बने 'भोगी आदित्यनाथ'

हाल ही में सीएम योगी के दौरे से पहले अस्पताल में किराए पर लाकर लगाए गए 20 कूलर को लेकर कांग्रेस ने राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 'भोगी आदित्यनाथ' कहा है।
अस्पताल में कूलर लगाने पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा- U.P C.M बने 'भोगी आदित्यनाथ'

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के जरिये योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, U.P C.M बने 'भोगी आदित्यनाथ'। शहीद के घर जाएँगे तो एसी-सोफ़ा चाहिए, दलितों से मिलें तो साबुन-ईत्र का छिड़काव, हस्पताल जाएँ तो 20 कूलर।

 


हाल ही, सीएम योगी ने इलाहाबाद के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचने से पहले यूपी प्रशासन ने मरीजों के वार्डों में किराए पर मंगवाकर 20 कूलर लगाए और सीएम के वहां से जाते ही वे वहां से हटवा लिए गए। सीएम के दौरे के समय प्रशासन ने मीडिया को भी अंदर जाने से मना कर दिया।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि प्रशासन ने सीएम को किराए के कूलर की भनक न लगे इसके लिए उन्होंने कूलर पर लिखे टेंट हाउस के नाम को ढंक दिया और उसके नाम पर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का नाम चिपका दिया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad