कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया के जरिये योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया, U.P C.M बने 'भोगी आदित्यनाथ'। शहीद के घर जाएँगे तो एसी-सोफ़ा चाहिए, दलितों से मिलें तो साबुन-ईत्र का छिड़काव, हस्पताल जाएँ तो 20 कूलर।
U.P C.M बने 'भोगी आदित्यनाथ'। शहीद के घर जाएँगे तो A.C-सोफ़ा चाहिए, दलितों से मिलें तो साबुन-ईत्र का छिड़काव, हस्पताल जाएँ तो 20 कूलर। https://t.co/GEX8i6BjKy
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) 5 June 2017
हाल ही, सीएम योगी ने इलाहाबाद के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल पहुंचने से पहले यूपी प्रशासन ने मरीजों के वार्डों में किराए पर मंगवाकर 20 कूलर लगाए और सीएम के वहां से जाते ही वे वहां से हटवा लिए गए। सीएम के दौरे के समय प्रशासन ने मीडिया को भी अंदर जाने से मना कर दिया।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि प्रशासन ने सीएम को किराए के कूलर की भनक न लगे इसके लिए उन्होंने कूलर पर लिखे टेंट हाउस के नाम को ढंक दिया और उसके नाम पर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का नाम चिपका दिया था।