Advertisement

कांग्रेस ने केजरीवाल पर लगाया सीसीटीवी घोटाले का आरोप, निकाला कैंडल मार्च

कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में भ्रष्टाचार व देश की...
कांग्रेस ने केजरीवाल पर लगाया सीसीटीवी घोटाले का आरोप, निकाला कैंडल मार्च

कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में भ्रष्टाचार व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए आज दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में निकाला गया। कांग्रेस मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है।

इससे पहले प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सभी को उम्मीद थी कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी प्रेसवार्ता में सीसीटीवी कैमरे को लेकर सफाई देंगे, लेकिन वह इस मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहे।

पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार किया है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र

पिछले दिनों सीसीटीवी कैमरे के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था।  इस पत्र में उन्होंने सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने का आरोप दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल पर लगाया था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू होने वाले थे। सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। यहां तक कि बजट भी पास हो चुका था, लेकिन एलजी साहब ने बीच में आकर अड़ंगा लगा दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad