कांग्रेस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने में भ्रष्टाचार व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए आज दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में निकाला गया। कांग्रेस मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है।
इससे पहले प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि सभी को उम्मीद थी कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी प्रेसवार्ता में सीसीटीवी कैमरे को लेकर सफाई देंगे, लेकिन वह इस मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश करते रहे।
पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार किया है।
Delhi: Leaders and workers of Congress staged protest against CM Arvind Kejriwal & Aam Aadmi Party alleging scam in CCTV Camera project. Ajay Maken and PC Chacko also present. pic.twitter.com/WRIAYvtVmH
— ANI (@ANI) May 13, 2018
केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
पिछले दिनों सीसीटीवी कैमरे के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने का आरोप दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल पर लगाया था। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू होने वाले थे। सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। यहां तक कि बजट भी पास हो चुका था, लेकिन एलजी साहब ने बीच में आकर अड़ंगा लगा दिया।