राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है और पिछले 24 घंटे में इसके 6746 नए मामले सामने आए हैं तथा 121 और मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
आधिकारिक डाटा के अनुसार नए मामले सामने आने के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 529863 हो गयी है तथा 8391 लोगों की मौत हुई है। इस बीच 6154 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त मरीजों का आंकड़ा 481260 पहुंच गया है।
बुलेटिन में बताया कि यहां सक्रिय मामले बढ़कर 40212 हो गए हैं। कुल 23301 मरीज घर में ही आईसोलेशन में हैं।
वहीं इससे पहले कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के नांगलोई में जनता मार्केट को सील कर दिया गया है। मार्केटमें भीड़ बहुत ज़्यादा हो गई थी। सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा था। कुछ लोग मास्क भी नहीं लगाए हुए थे। 30 नवंबर तक के लिए इस मार्केट को सील किया गया है। ज़िला प्रशासन एमसीडी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर यह कार्यवाई की है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के बीच शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार नहीं चाहती कि कोई बाजार बंद हो। उन्होंने बाजार संघों के प्रतिनिधियों से कहा है कि वे उन लोगों को मुफ्त में मास्क मुहैया कराएं। मुख्यमंत्री ने बाजार संघों के प्रतिनिधियों के साथ शहर में कोविड-19 मामलों में कमी लाने के लिये भी उनका सहयोग मांगा।