देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 496 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान एक शख्स को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है।
दिल्ली में कोरोना के मामलों की यह संख्या (496), 4 जून के बाद सबसे ज्यादा है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.89% रहा जो कि 31 मई के बाद सबसे ज़्यादा है। 4 जून के बाद देश में सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए हैं। चार जून को दिल्ली में कोरोना के 523 मामले सामने आए थे। इसी तरह 31 मई के बाद यह सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 31 मई को पॉजिटिविटी रेट 0.99% था।
वहीं, देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,358 नए केस दर्ज किए गए हैं। ये मामले सोमवार की तुलना में 2.6 फीसदी कम हैं। इसके साथ ही कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34,799,691 हो गई है। सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या अभी 75,456 है। वहीं, 6,450 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुई है, इसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या 3,42,43,945 हो गई है। रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है, जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है।
साथ ही, मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 293 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 72,87,547 कोरोना वैक्सीन के डोज दी गई है, जिसके बाद लगाई गई कुल वैक्सीन डोज की संख्या 1,42,46,81,736 पहुंच गई है।