केरल में सत्तारुढ़ सीपीआई (एम) की राज्य इकाई भगवान राम को याद करने में जुटी है। सीपीआई (एम) इस साल से रामायण महीना की शुरुआत करने जा रही है। केरल में पारंपरिक रूप से मलयालम महीना कारकीडकम मनाया जाता है। यह महीना 17 जुलाई से शुरू होता है। इस दौरान ज्यादातर हिंदू घरों में भगवान राम की पौराणिक कथाएं सुनाई जाती हैं।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान सीपीआई पूरे राज्य में बूथ स्तर तक जाएगी और रामायण के बारे में जागरुकता फैलाएगी। संस्कृत संगम संस्था 15 जुलाई से लेकर 15 अगस्त राज्य के 14 जिलों में रामायण पर व्याख्यान भी आयोजित करेगी।
संस्कृत संगम का गठन पिछले साल हुआ है इसमें शिक्षाविद और इतिहासविदों को शामिल किया गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सीपीआई (एम) के स्टेट कमिटी के सदस्य वी शिवदासन का कहना है कि उनकी पार्टी संस्कृत संगम की कई गतिविधियों में सहयोग करेगी। संस्कृत संगम एक धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील फोरम है। शिवदासन ने यह भी कहा कि संस्कृत संगम का सीपीएम से लेना-देना नहीं है। यह कोई मुख्यधारा की संस्था नहीं है।
वहीं संस्कृत संगम के राज्य संयोजक टी तिलकराज ने बताया कि महीने भर चलने वाले व्याख्यान के जरिए लोगों के बीच 'असली' राम और 'असली' रामायण को लाया जाएगा।