Advertisement

मोर जैसी सजी कार देख दबंगों ने की दलित दूल्हेे की पिटाई

मध्य प्रदेश के छतरपुर के पास ग्राम देरी में दलित दूल्हा को मोर के लुक में सजी कार पर सवार देखकर दबंग भड़क गये और दूल्हे सहित सात बरातियों की पिटाई कर दी।
मोर जैसी सजी कार देख दबंगों ने की दलित दूल्हेे की पिटाई

छतरपुर के ओरा रोड थाना प्रभारी रामेश्वर दयाल ने बताया कि बसंत लाल बंसल की बेटी प्रियंका का विवाह महाराजुर के बाबूलाल बंसल के बेटे प्रकाश के साथ कल रात हो रहा था। दूल्हे की सजी कार से गांव में बरात जा रही थी, तभी गांव के दंबगों ने बरात को रोका।

जब दलितों ने इसका विरोध किया, तो अरविन्द सिंह, अखंड सिंह, पिन्टू विश्वकर्मा और पृथ्वी सिंह ने इनके साथ मारपीट कर दी। इस हमले में दूल्हे सहित सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं। दयाल ने बताया कि इन दबंगों ने शादी की वीडियोग्राफी कर रहे कैमरा मैन का कैमरा भी तोड़ दिया।

घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी पृथ्वी सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी फरार हो गये।ओरा रोड थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad