गुजरात में दलितों पर अत्याचार के कई मामले सामने आ रहे हैं। अब गरबा देखने आए 21 वर्षीय दलित युवक की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक मामला गुजरात के आनंद जिले का है। पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह करीब चार बजे दलित युवक की लाश मिली। प्रकाश सोलंकी ने बताया कि उसका चचेरा भाई जयेश सोलंकी और वह भदरनियां गांव के मंदिर के पास बैठे थे उस समय कुछ लोग उनके पास आए और उन्हें जाति सूचक शब्द कहे। पुलिस ने बताया कि इस घटना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस उन लोगों के इस बयान के आधार पर पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है।
वहीं भदरनिया के पुलिस अधिकारी ने बताया कि दलित लोगों का आरोप है कि जो पटेल जाति के लोग आए थे उन्होंने कहा कि दलितों को गरबा देखने का कोई अधिकार नहीं है। उन लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने जयेश का सिर पास बनी दीवार पर जोर से टकराया। उसके सिर से तेज खून बहने लगा।
जयेश को फौरन करमसद अस्पताल ले जाया गया। उसे रात भर गंभीर हालत में अस्पताल में रखा गया। जिसके बाद सुबह उसकी मौत हो गई। डिप्टी एसपी एससीएसटी सेल एएम पटेल ने बताया कि पुलिस ने तरहरीर के आधार पर आठ व्यक्तियों के खिलाफ क्रूरता अधिनियम और हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।