Advertisement

भाजपा राज: ठुमके लगा नोट बरसाने पर थानेदार लाइन अटैच,मंत्री पुत्र पर एक्‍शन नहीं

छत्‍तीसगढ़ के भाजपा शासन में मंत्री के बेटे ने नाच गाने का आयोजन किया। जिसमें मंत्री के बेटे ने नाच गान करने वाली लड़कियों के साथ खूब ठुमके लगाए और नोट बरसाए। क्षेत्र के थानेदार भी इस समारोह में शामिल हुए। उन्‍होंने भी नोट बरसाए और ठुमके लगाए। बाद मेंं मामलेे को तूल पकड़ता देख आनन-फानन में थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया। लेकिन मंत्री के बेटे पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
भाजपा राज: ठुमके लगा नोट बरसाने पर थानेदार लाइन अटैच,मंत्री पुत्र पर एक्‍शन नहीं

 

राज्‍य के बैकुंठपुर जिले में श्रम एवं खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े के बेटे ने नाच गाने का आयोजन किया था। जहां तड़क भड़क के साथ लड़कियों के डांस पर लोग काफी झूमे। मंत्री के बेटे ने भी जमकर ठुमके लगाए। नोट बरसाए। बेटे के गनमैन ने खुशी में गोलियां भी दागी।

उपस्थित थानेदार ने भी लापरवाही दिखाते हुए डांस किया और नोट बरसाए। मामले का जब वीडियाेे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थानेदार को लाइन अटैच कर मामले को शांत करने का प्रयास किया गया। रजवाड़े के बेटे पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

स्‍थानीय अखबारों में खबर छपने के बाद भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहींं की। इन सबके बाद मंत्री रजवाड़े ने जो बयान दिया वह और अचंभित करने वाला है। उनका कहना था कि नाच गाने के ऐसे कार्यक्रमों में गोली चलाने का फैशन है। इसका विरोध नहीं करना चाहिए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad