Advertisement

दयानिधि मारन हो सकते हैं गिरफ्तार

मद्रास उच्च न्यायालय ने कथित अवैध टेलीफोन एक्सचेंज मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन की अंतरिम अग्रिम जमानत रद्द की। न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन ने मारन को तीन दिन के अंदर सीबीआई के समक्ष आत्मसमर्पण करने को कहा।
दयानिधि मारन हो सकते हैं गिरफ्तार

यह मामला संप्रग सरकार में दयानिधि मारन के टेलीकॉम मंत्री रहते उनके संस्‍थानों को 300 हाई स्पीड बीएसएनएल टेलीफोन लाइनों के आवंटन से जुड़ा है। हाल ही में सीबीआई ने इस मामले में दयानिधि मारने से पूछताछ की थी। उन्होंने इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत भी ले रखी थी। माना जा रहा है कि मारन इस मामले में राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं।

गौरतलब है कि इस मामले तथा एयरसेल-मैक्सिस डील विवाद जैसे कुछ मामलों के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मारन बंधुओं के सन टीवी नेटवर्क को सुरक्षा क्लीयरेंस देने से मना कर दिया था जिसके कारण सन टीवी समूह के कई चैनलों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से लाइसेंस नहीं मिल पाया है। दयानिधि मारन तथा उनके भाई कलानिधि मारन तमिलनाडु की पार्टी द्रमुक के सुप्रीमों करुणानिधि के रिश्तेदार हैं। जबतक केंद्र में संप्रग की सरकार थी तबतक तो उनके कारोबार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा मगर केंद्र में सरकार बदलते ही उनके बुरे दिन शुरू हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad