दिल्ली सरकार प्रदूषण और सड़क पर जाम पर रोक लगाने वाली सम-विषम योजना को दोबारा शुरू करने की तैयारी में तो है लेकिन उससे पहले यह तय कर लेना चाहती दिल्ली की जनता उसके साथ है कि नहीं। दिल्ली की जनता से दोबारा दिल्ली सरकार राय पूछेगी कि वह दोबारा से इसे झेलने के लिए तैयार है कि नहीं।
यह प्रक्रिया तीन चरणों में करने की तैयारी है। पहले दौर में एक ईमेल भेजा जाएगा और सम-विषम के बारे में उनकी राय पूछी जाएगी, उन्हें हुई दिक्कतों का हिसाब लिया जाएगा। इसके लिए इमेल से उनकी प्रतिक्रियाएं मंगाई जाएंगी। दूसरे दौर में एक नंबर जारी किया जाएगा। जिस पर हां या ना रिपोर्ट करने से ज्यादा से ज्यादा लोगों की राय पता चल सकेगी। तीसरे चरण में 6 से 8 फरवरी के बीच सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में संबद्ध एसडीएम के साथ मिलकर कुल 280 जनसभाएं करेंगे।
लोगों की प्रतिक्रियाओं के अनुरूप ही नई प्रणाली का फाइन प्रिंट तैयार किया जाएगा। इस बात की भी संभावना है कि नए स्वरूप में इस व्यवस्था से पहले चरण में छूट पाने वाली श्रेणियों को अब आगे कोई रियायत नहीं मिलेगी।
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    