Advertisement

शहीद दिवस से पहले केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में भगत सिंह के नाम पर खुलेगा स्कूल, फौज में भर्ती होने की दी जाएगी ट्रेनिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद दिवस से पहले बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद...
शहीद दिवस से पहले केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली में भगत सिंह के नाम पर खुलेगा स्कूल, फौज में भर्ती होने की दी जाएगी ट्रेनिंग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहीद दिवस से पहले बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है। पिछले साल हमने ऐलान किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी। उस स्कूल नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा। अरविंद केजरीवाल मंगलवार दोपहर मीडिया से रूबरू होते हुए इस बात का ऐलान किया। 

केजरीवाल ने कहा कि यह स्कूल पूरी तरह से फ्री होगा, सब कुछ फ्री होगा। यह पूरी तरह से आवासीय होगा। स्कूल की फीस मुफ्त होगी और लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल होंगे। हम झरोदा कलां में 14 एकड़ जमीन पर ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ बना रहे हैं, जहां छात्रों को सशस्त्र बलों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि यह स्कूल सारी सुविधाओं से लैस होगा। यहां एनडीए और नवल एकेडमी के लिए बच्चों को तैयार किया जाएगा। यहां रिटायर्ड जवानों को ट्रेनिंग के लिए लाया जाएगा। यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर को ट्रेनिंग कराने के लिए लाया जाएगा। दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है, इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा।

केजरीवाल ने कहा कि नौवीं में 100 सीटें होंगी और ग्यारहवीं में भी सौ सीटें होंगी। इस साल केवल दो सौ सीटों के लिए 18 हजार आवेदन आ चुके हैं। 27 मार्च को नौवीं क्लास में एडमिशन के लिए टेस्ट हो रहे हैं और 28 मार्च को 11वीं के लिए टेस्ट होंगे। यह फेज वन टेस्ट होगा। यह दिल्लीवासियों को तरीका है शहीद भगत सिंह को उनके शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad